Post on 2024-02-12
पूरा का पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा था
कश्मीर से जुड़ी धारा 370 के ज्वलंत मुद्दे पर बनी फिल्म आर्टिकल 370
यामी गौतम फिल्म आर्टिकल 370 में एक NIA ऑफिसर के रोल में हैं, जिसे कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद शांति बहाल करने और आतंकियों का मिशन फेल करने की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, ट्रेलर में पता चला है कि टीवी सीरियल 'रामायण' के राम अरुण गोविल फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किरदार में यह कहते दिख रहे हैं कि हम धारा 370 हटाएंगे.
इसके बाद ट्रेलर के अंत में अमित शाह के रोल में एक्टर सदन में यह कहते दिख रहे हैं कि पूरा का पूरा कश्मीर भारत के हिस्से में था और रहेगा'.