Post on 2024-02-09
राजेश शर्मा का पोस्टर पर सबसे बड़ा चेहरा, तीन बार दिया ट्रेलर लॉन्च का टाइम, और, ऐन मौके पर फिर दे दिया गच्चा
'आखिर पलायन कब तक'? जैसा कि नाम से ही जाहिर है इसे बनाने वाले धार्मिक ध्रुवीकरण के चलते घर छोड़कर भागने वालों की कहानी लेकर आए हैं। इसी फिल्म का यहां मुंबई में मंगलवार को ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस कार्यक्रम के आमंत्रण बीते हफ्ते भी दो बार सबके पास पहुंचे।
लेकिन हर बार खेद के लिए माफी की लाइन के साथ ये आयोजन टलता गया। वजह बताई गई कि राजेश शर्मा के पास अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में आने की तारीख नहीं है।